घूसखोरी के आरोप में धीरे डिप्टी रेंजर केके मिश्रा ऊपर फिर अवैध पैसा मांगने का आरोप... स्थान्तरण के बावजूद उगाही के लिए अपने पुराने क्षेत्र पहुँचा अधिकारी.. दागी अधिकारी पर प्रशासन अब तक मौन

घूसखोरी के आरोप में धीरे डिप्टी रेंजर केके मिश्रा ऊपर फिर अवैध पैसा मांगने का आरोप... स्थान्तरण के बावजूद उगाही के लिए अपने पुराने क्षेत्र पहुँचा अधिकारी.. दागी अधिकारी पर प्रशासन अब तक मौन

गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम कोटगांव निवासी नेतराम धनकर ने डिप्टी रेंजर केके मिश्रा के खिलाफ जिला वनमंडलाधिकारी से लिखित शिकायत किया । शिकायत में मोटी रकम मांगने का आरोप है। किसान ने बताया पिछले वर्ष उन्होंने खेत की लकड़ी की कटाई की थी। जिसकी कार्यवाही राजस्व विभाग ने चालानी कार्यवाही की गई थी।

शिकायकर्ता नेतराम धनकर ने बताया कि पिछले वर्ष राजस्व विभाग को दंड स्वरूप 10000 रुपए दे चुका हूं। उसके बाद भी गुंडरदेही डिप्टी रेंजर केके मिश्रा 13 मार्च को किसान के गांव कोटगांव पहुंच कर राशि की मांग करने लगा। किसान ने जिसके बदले राशि पटा देने की बात कही। और 16 मार्च को गांव के ही सरपंच पास डिप्टी रेंजर केके मिश्रा को चालान की छायाप्रति दिया गया।

कुछ महीने ही पहले जनपद पंचायत अध्यक्ष सुचित्रा हेमन्त साहू के पास क्षेत्र के छोटे बड़ई ने केके मिश्रा के खिलाफ अवैध वसूली का शिकायत किया था। जिसके बाद अध्यक्ष ने संबंधित वन विभाग के मंत्री के पास शिकायत किया था। जिसके बाद केके मिश्रा का ट्रांसफर जिले के ही अन्य विकासखंड में कर दिया गया।

मामला इतने बड़े होने के बाद भी डिप्टी रेंजर का इस तरीके से कार्यशैली करना अब प्रशासन पर सवाल उठता है जब और ड्यूटी रेंजर के के मिश्रा गुंडरदेही कार्यालय में पदस्थ नहीं है तब वह कृषक के घर क्यों गया पैसा मांगने आखिर कृषक के गांव क्यों गया ।