हनुमान जयंती विशेष - कोरोना लॉकडाउन के चलते घर बैठे हम आपको करा रहे शक्तिपीठ कमरौद हनुमान जी का दर्शन.. सुरक्षित रहकर घर मे करें पूजापाठ...

हनुमान जयंती पर इस बार मंदिरों में दर्शन की अनुमति नही दी गई है मंदिर बंद रहने के कारण जन्मोत्सव नहीं मनेगा। घरों में राम भक्त हनुमान का गुणगान होगा और उपासना होगी। कई घरों में सुंदरकांड, श्रीरामचरित मानस का पाठ करे ।
शक्तिपीठ कमरौद हनुमान जी का दर्शन हमारी मीडिया टीम भक्तों को घर बैठे हनुमानजी जी छायाचित्र से दर्शन करा रहे हैं।
इस बार कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगे लॉकडाउन के चलते हनुमान जयंती पर होने वाले सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। मंदिर में एक पंडित के अलावा कोई भी भक्त नहीं जाएगा। इस बार भक्तों के दर्शन की लंबी कतार नहीं लगेगी न ही कोई भंडारा होगा। इसलिए मंदिर प्रबंधन पंडित के माध्यम से हनुमानजी के दर्शन सोशल मीडिया पर कराने का प्लान तैयार किया है।