आदिवासी वेशभूषा का क्रेज… अर्जुन्दा के बेटियों का जलवा.. फैशन शो स्पर्धा में टॉप... ड्रेस भी खुद की तैयार.. पढ़े जीतने की बुलन्द हौसलों को
फैशन

वामन साहू/डुलेश्वर डड़सेना/हर्ष गुप्ता
बीते दिनों हुए ऑनलाइन फैशन शो स्पर्धा में छत्तीसगढ़ से बालोद जिले के अर्जुंदा में रहने वाली दो बेटियों ने अपना कमाल दिखाकर जिले व प्रदेश को एक अलग पहचान दिलाई।
दरअसल अर्जुंदा की रहने वाली आईएनआईएफडी रायपुर की विद्यार्थी दीपाली चौधरी और करुणा देवांगन ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तर पर फैशन शो में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने जिले का अपनी राजधानी का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही अपने बनाए हुए डिजाइन गारमेंट्स को मुंबई में मार्च 2022 में होने वाले लक्मे फैशन शो में प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगिता में देश के करीब 50 से ज्यादा आई एनआईएफडी सेंटर ने भाग लिया। मगर दोनों ने आदिवासी संस्कृति की झलक फैशन शो में पेश की और छत्तीसगढ़ आदिवासी समुदाय और उसके क्राफ्ट को प्रदर्शित किया है। प्रतियोगिता को होस्ट एवं एंकर एक्टर अमन वर्मा के द्वारा किया तो वहीं शेफाली वासुदेव, नीरज गाबा, हेमांग अग्रवाल, देवीका घोंसला ने जज किया। जिसमें प्रथम स्थान हासिल कर 10 हज़ार रुपए प्राप्त किए।
इस माह होगा बड़ा आयोजन
दीपाली चौधरी ने बताया कि मार्च में होने वाले लक्मे फैशन वीक में छह ड्रेस पेश करने का सुनहरा मौका मिलेगा ।दोनों अपनी मेहनत एवं कामयाबी पर बेहद खुश एवं गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। दीपावली चौधरी एवं करुणा देवांगन ने बताया कि 10 दिन की कड़ी मेहनत के साथ यह ड्रेस डिजाइन किया एवं तैयार किया गया।
खुद तैयार करते हैं ड्रेस
करुणा देवांगन ने बताया कि फैकल्टी की मदद से खुद ड्रेस सिलाई कर डेमो ड्रेस तैयार की तब खादी और डॉबी फैब्रिक पर मेन ड्रेस को डिजाइन की। इस तरह बस्तर के गोदना आर्ट को दीपाली ने स्वयं अपने हाथों से आकृतियों को उकेरा है। रंगों के माध्यम से प्रदान की हैंड पेंट और स्टैंसिल प्रिंटिंग से बस्तर और गोदना आर्ट को उकेरे हैं।
शुरू से कलात्मक क्षेत्र में रुचि
दीपाली चौधरी प्रारंभ से ही कलात्मक क्षेत्र में रुचि रखने वाली छात्रा रही है, उन्होंने स्कूली छात्र जीवन में भी कई प्रमाण पत्र एवं इनाम अपने नाम किया है। दीपाली चौधरी एवं वैशाली चौधरी दोनों बहने कलात्मक क्षेत्र में रुचि रखती है। इस ड्रेस को आदासी और ग्रामीण कल्चर पर ड्रेस डिजाइनिंग किया है जिससे विलुप्त हो रही कल्चर को मॉडर्न ट्रेंड से मिक्स करते हुए उन्होंने यह ड्रेस डिजाइन की है।