बालोद कोरोना वेव2 - लॉकडाउन में चार गुना अधिक दामों में बिक रही अवैध शराब... पुलिस की कठोर मुस्तैदी के बाद भी कोचियें सक्रिय...

बालोद कोरोना वेव2 - लॉकडाउन में चार गुना अधिक दामों में बिक रही अवैध शराब... पुलिस की कठोर मुस्तैदी के बाद भी कोचियें सक्रिय...

बालोद जिला प्रशासन और पुलिस की कठोर मुस्तैदी के बाद भी कोचियें अवैध शराब बेचने में सक्रिय है।  प्रशासन ने कठोर कोविड19 के नियमों का आम जनता को पालन कराने बालोद कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक लगातार जिले में दौर कर लोगो को घर मे रहने जागरूक कर रहें।

 नगर अर्जुन्दा में पूरी तरह लॉकडाउन मे शराब दुकान बंद होने के बावजूद अवैध शराब की बिक्री हो रही है। मंदिरा प्रेमियों के हौसले कमजोर नही हुये है. सुबह 10बजे के बाद अपने व्यवस्था बनाने में लग जाते है । बेचने वालों में चालाकी इतना है किसी को भनक भी नही लगने देते । जबकि लॉकडाउन के चलते शासकीय शराब दुकानें बंद हैं।

 बड़ी बात यह लॉकडाउन 12दिनो से शराब दुकान बंद होने के बावजूद कोचियें कितना मात्रा में शराब स्टॉक किये होंगे। कोचियें की कार्यशैली इतना मजबूत है कि अर्जुन्दा पुलिस की कड़ी सक्रियता के बाद भी शराब तस्कार अवैध शराब बेचने में सफल है।

 जानकारी के मुताबिक 80 रुपये पौवा प्लेन शराब को कोचियें 200 -300 रुपये में बिक रहें । लेने वाले भाईचारे निभाते दो-तीन व्यक्ति पैसा मिलाकर जुगाड़ में लगे रहते है। प्रशासन की सख्ती के बाद अब देखना होगा आबकारी और पुलिस बेलगाम अवैध शराब को कहा तक लगाम लगा पाती है ।