बालोद जिला साहू समाज कोरोना लड़ाई में आया सामने, संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए 8ऑक्सीजन सिलेंडर और 2 कन्संट्रेटर मशीन जिला प्रशासन को सौंपा.. 26अप्रेल से चला रहे थे अभियान...

बालोद जिला साहू समाज कोरोना लड़ाई में आया सामने, संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए 8ऑक्सीजन सिलेंडर और 2 कन्संट्रेटर मशीन  जिला प्रशासन को सौंपा.. 26अप्रेल से  चला रहे थे अभियान...

पंकज चौधरी - बालोद जिला साहू संघ के साथियों की पहल रंग लाई, विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक बंधु से निधि सहयोग के साथ जागरूकता अभियान को लेकर सोशल मीडिया में प्रयासरत्त रहे ।और बड़ी संख्या ऑक्सीजन मशीन प्रशासन को प्रदान किये।

एक दौर जहाँ कोरोना संक्रमण में लोगो को सुविधाओं का अभाव है। कई सामाजिक संगठन भी मदद के लिए आगे आये है। लगातार बालोद जिले के कलेक्टर जनमेजय महोबे के आग्रह पर विभिन्न सामाजिक संगठन, पदाधिकारी एवं लोग बढ़-चढ़कर इस कोरोनाकाल में सहयोग के लिए आगे हाथ बढ़ा रहे हैं।

शनिवार को जिला साहू संघ बालोद के द्वारा जिला प्रशासन को 8 ऑक्सीजन सिलेंडर और 2 कंसंट्रेटर मशीन सहयोग के रूप में प्रदान की गई। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने इस दौरान साहू समाज की तारीफ की। और कहा कि साहू समाज हर क्षेत्र व भागीदारी में अग्रणी रहता हैं। इस कार्यक्रम के दौरान जिला साहू संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।