युवा चौपाल: भाजयुमो ने युवा चौपाल लगाकर बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरवाया.. प्रदेश सरकार के 2500रुपया बेरोजगारी भत्ता को याद दिलाते.. युवाओं को अपने अधिकार के लिए लड़ने जागरूक किया...

अर्जुन्दा। भारतीय जनता युवा मोर्चा अर्जुन्दा मंडल के क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छत्तीसगढ़ सरकार के वादा खिलाफी बेरोजगारी भत्ता पर युवा चौपाल लगाया गया। भाजयुमो अध्यक्ष कांशी सोनकर ने कहा बताया कांग्रेस बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करके प्रदेश की सत्ता में आई। सत्ता में आने के बाद बेरोजगार युवाओं को दरकिनार कर दिया गया। सरकार इस वादे को लेकर भाजयुमो प्रत्येक बेरोजगार युवाओं के बीच पहुँचकर बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरवाया जा रहा है ।
भाजयुमो मंडल महामंत्री देवेंद्र साहू एवम विश्वजीत तिवारी ने बताया छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार चुनाव के समय किए गए वादे के अनुसार 31 माह से बकाया बेरोजगारी भत्ता 77 हजार 500 रुपए का भुगतान करें। उन्होंने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में नाकाम हो रही है। ऐसे सरकार को आने वाले चुनाव 2023 को उखाड़ फेकेंगे। जो अपने वादों को पूरा नहीं कर सकती, उसे सत्ता में बैठने का अधिकार नहीं है।
भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी ने कहा युवा मोर्चा की टीम लगातार जनता एवम युवा के हित में काम कर रही है। युवाओं के अधिकार के लिए मैं हूं बेरोजगार रोजगार दो छत्तीसगढ़ सरकार के नाम से 80 बेरोजगार युवा एवं युवती द्वारा फार्म भरा गया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमन्त साहू, कमलेश पांडेय, दिलेन्द्र साहू, सौरभ तराने, दीपेश देशलहरा, जयप्रकाश साहू, राजेश पटेल, कोमेश्वर पटेल, रेखलाल विश्वकर्मा, सूर्यकांत देवांगन, चैतन्य ठाकुर, मेघराज पटेल उपस्थित रहे।