बिजली ब्रेकिंग - 3धण्टे अभी भी इंतिजार करना होगा... अर्जुन्दा नगर सहित आसपास गांवो में लाइन आएगी 11बजे... बिजली विभाग का काम जारी...

अर्जुन्दा नगर सहित आसपास के गांवों में शाम 4 बजे से बिजली बंद है। बादल फटने के साथ बारिश होने के कारण बिजली में तकनीकी खराब होने के बिजली विभाग मरम्मत कार्य मे जुटा हुआ है।
बिजली विभाग के एक कर्मचारी से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय स्तर से ऊपर से लाइन बंद होने का कारण बताया गया। लगभग रात्रि 11बजे के आसपास बिजली आने की संभावना है।