ब्रेकिंग - गुंडरदेही ब्लॉक के इस सरपंच ने भिलाई में उपचार के दौरान तोड़ा दम... जिले में गांव मुखिया का कोरोना से मौत का पहला मामला....

ब्रेकिंग - गुंडरदेही ब्लॉक के इस सरपंच ने भिलाई में उपचार के दौरान तोड़ा दम... जिले में गांव मुखिया का कोरोना से मौत का पहला मामला....

कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। लगातार जिले में मौत प्रतिदिन थमने का नाम ले रही है, अब तक बालोद जिले लेकिन कोरोना से गांव मुखिया कोरोना से मौत होने का पहला मामला सामने आया है। सरपंच का कुछ दिनों से अन्य बीमारी का दवाई चल रहा है। तबियत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया ।।

ग्राम पंचायत पेंड्री (कलँगपुर) के सरपंच और गुंडरदेही मंडल के भाजपा नेता ने ईलाज के दौरान भिलाई में कोरोना से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सरपंच को तबीयत ठीक नहीं लगने पर वह अपना इलाज चंदुलाल अस्पताल भिलाई में करा रहे थे। उपचार के दौरान स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पाया। सरपंच का अंतिम कार्यक्रम गांव में ही कोविड19 नियमों के तहत किया जाएगा ।