बड़ी खबर - अर्जुन्दा नगर के कुछ बड़े किराना व्यापारियों ने गुड़ाखू मंजन की दोगुना दाम का अवैध ब्रिकी शुरू... छोटे व्यापारी के साथ सेवन करने बेहद परेशान...

बड़ी खबर - अर्जुन्दा नगर के कुछ बड़े किराना व्यापारियों ने गुड़ाखू मंजन की दोगुना दाम का अवैध ब्रिकी शुरू... छोटे व्यापारी के साथ सेवन करने बेहद परेशान...

गुड़ाखू मंजन का अवैध व्यापार फिर चरम पर चढ़ गया। कोरोना कॉल में अफवाह फैलाकर जिस तरह नमक और गुटका, गुड़ाखू मंजन की बाजार तय दाम को बढ़ाकर अधिक दामों में बेचा गया था 

अर्जुन्दा नगर में फिर वही मामला अब प्रकाश में आने लगा है अर्जुन्दा नगर के बड़े किराना व्यापारियों ने गुड़ाखू मंजन की दाम को दोगुना दाम में छोटे व्यापारियों को बेचा जा रहा है। बाजार में तय दाम से अब गोरखधंधा मार्केट की स्तिथि बिगाड़ रहे है ।

हालांकि डॉक्टर हर वक्त नशीले पदार्थों की उपयोगिता को लेकर नही करने की सलाह देते हैं । लेकिन आज स्थिति यह हो गई है कि बड़ी संख्या में न केवल जवान बल्कि नाबालिग तक गुटखे का सेवन करने लगे हैं।

पिछले वर्षों के आंकड़ों बड़ी संख्या में लोग विभिन्न रोगों, कैंसर एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। शासन के स्वास्थ्य बजट पर भी इसका असर पड़ रहा है।