छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ सकता है लॉकडाउन... संवेदनशील जिलों की स्थिति अभी भी खराब... प्रदेश में हालात नियंत्रण में लॉकडाउन ही ऑप्शन... स्वास्थ्यमंत्री टीएस का संकेत...

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ सकता है लॉकडाउन... संवेदनशील जिलों की स्थिति अभी भी खराब... प्रदेश में हालात  नियंत्रण में लॉकडाउन ही ऑप्शन... स्वास्थ्यमंत्री टीएस का संकेत...

प्रदेश में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही ले रहा है। सरकार ने जिला के हिसाब से लॉकडाउन तो किया पर जिलों का सम्पर्क को तोड़ना 10 दिनों में असंभव है । इसलिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने संकेत दिये है कि प्रदेश में पांच जिले ऐसे जहां स्तिथि बहुत ही खराब है l  अच्छा खबर यह है कि रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है।

जहां पर संक्रमण का दर 40 प्रतिशत हो चुका है। संभाग के अनुसार 3 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण का दर 50 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका है, तो शेष जिलों में 15 से 30 प्रतिशत का आंकड़ा प्राप्त हो रहा है। बस्तर संभाग अन्य से ठीक स्थिति में है।

छोटे प्रदेश में केस का बढ़ना हालत चिंताजनक है, क्योंकि संक्रमण का दर 5 प्रतिशत से अधिक होने का मतलब स्थिति खतरनाक हो चुका है। सरकार के मंत्री की तरफ से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए लाॅक डाउन कोई सही माध्यम नहीं है, लेकिन हालात पर नियंत्रण के लिए यही एकमात्र कारगर उपाय की तरह सामने आया है। ऐसे में यदि प्रदेश की स्थिति में सुधार नहीं आता है, तो लाॅक डाउन को आगे बढ़ाए जाने पर विचार करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।