संसदीय सचिव-विधायक कुँवर निषाद ने लगाया वैक्सीन का पहला डोज़... विधानसभा क्षेत्र के जनता को सुरक्षित रहने की अपील...

संसदीय सचिव-विधायक कुँवर निषाद ने लगाया वैक्सीन का पहला डोज़... विधानसभा क्षेत्र के जनता को सुरक्षित रहने की अपील...

संसदीय सचिव एवम गुंडरदेही विधायक कुँवर सिंह निषाद ने नगर शासकीय चिकित्सालय अर्जुन्दा में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड19 का पहला डोज़ का टीका लगावाया। टीका करण के बाद विधायक ने सभी अस्पताल के चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । विधायक निषाद ने कहा चिकित्सकों की टीका करण करने वाली टीम को बधाई दी और लोगों से भी कोविड संक्रमण से बचाव के लिए क्षेत्र के आमजनता को टीका लगवाने की अपील भी किया ।

वर्तमान में प्रशासन और चिकित्सा विभाग के वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो से टीकाकरण के लगातार अपील कर रहा है साथ गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिन तथा कोटवारों के माध्यम से घर -घर तक पहुँचकर लोगो से जागरूकता के लिए अपील कर रहे ।