गुंडरदेही ब्लॉक में कोरोना की एंट्री.. प्रशासन अलर्ट... अन्य प्रदेश से आने वालों की रिपोर्ट टेस्ट बड़ी चुनौती... ग्रामीण क्षेत्रों की बढ़ी चिंता...
गुंडरदेही कोरोना ब्रेकिंग

गुंडरदेही/ गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम कचांदुर में एक ही परिवार की दो महिला व एक कोरोना पॉजिटिव मिली है। वही गुंडरदेही ब्लॉक के अंतिम छोर बसे ग्राम सुखरी में भी एक महिला कोरोना पॉज़िटिव मिली है। गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम कचांदुर में एक परिवार की मां बेटी महाराष्ट्र घूमने गए थे। वापसी में दुर्ग रेलवे स्टेशन में 1 जनवरी को कोरोना जाँच कराया था। वही 4 जनवरी को लगभग 11 बजे मोबाइल के मैसेज के माध्यम से उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय राजस्व विभाग की टीम द्वारा उनके निवास के आसपास को कंटेनमेंट बनाया गया है। वहीं पिछले दो दिनों में 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने से गुंडरदेही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।