*हालातो से लड़ने के सिखाये गुर, साफ सफाई रखने की भी मिली शिक्षा, डंगनिया में एनएसएस शिविर का चौथा दिन..*

बालोद/गुंडरदेही/डंगनिया/एनएसएस शिविर

*हालातो से लड़ने के सिखाये गुर, साफ सफाई रखने की भी मिली शिक्षा, डंगनिया में एनएसएस शिविर का चौथा दिन..*
*हालातो से लड़ने के सिखाये गुर, साफ सफाई रखने की भी मिली शिक्षा, डंगनिया में एनएसएस शिविर का चौथा दिन..*

गुंडरदेही/ ग्राम डगनिया में सात दिवसीय शिविर  माता कर्मा कॉलेज व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का कचांदूर  के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है। जिसमे बच्चों को हालातो से कैसे लड़ना चाहिए। अपने वातावरण व आपने आस पास के जगहों को साफ सफाई व लोगो को इसके बारे जागरूक करने की बात सिखाई जाती है। साथ ही साथ आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से ग्रसित है जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक के छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से रैली निकाल कर  लोगों को जागरूक कर रहे हैं और कोरोना टीका लगाने के लिए ग्रामीण लोगो को  इस बारे में बता रहे है।
 महाविद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक शिविर का आयोजन के   चौथे दिन के बलदाऊ राम साहू पूर्व सचिव पिछड़ा वर्ग आयोग एवं वरिष्ठ साहित्यकार दुर्ग एवं जगदीश देशमुख राष्ट्रपति पुरस्कृत वरिष्ठ साहित्यकार बालोद के द्वारा बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और आदर्शों को विस्तार से बताया और स्वामी विवेकानंद के बताए गए आदर्शों विचारो को अपनाने  को कहा। कार्यक्रम अधिकारी  के के सिन्हा  महाविद्यालय  कार्यक्रम अधिकारी रोशनी साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एमएल देशमुख  माता कर्मा महाविद्यालय के प्राचार्य 
लीना साहू के  सानिध्य में हुआ आभार लीना साहू जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना के ने किया ।