*ट्रक से कच्चा लोहा भरकर बस्तर से रायपुर जा रहे ट्रक चालक को आई झपकी, सड़क से उतर कर बिजली पोल में टकराई, फिर.....*

वामन साहू /डूलेश डडसेना / हर्ष गुप्ता
अर्जुंदा/ कहतें हैं इंसान को नींद बेहद ज़रूरी है कम से कम 24 घण्टे में हर इंसान को 8 घण्टे का नींद लेना चाहिए अगर नहीं लिए तो अर्जुन्दा थाने के सामने हुई घटना आपके साथ भी हो सकती है।
दरअसल बस्तर से कच्चा लोहा भरकर ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीएल 5906 रायपुर जा रही थी। इसी बीच रात लगभग 12.30 बजे अर्जुन्दा थाने के पास पहुंचते ही ट्रक चालक को नींद आ गई। फिर क्या गाड़ी सड़क से उतरकर नीचे बिजली पोल में टकरा गई। गनीमत रही कि ट्रक सवार ड्राइवर, कंडक्टर व एक अन्य व्यक्ति को केवल सामान्य चोंट लगी और बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इस घटना के बाद कुछ घण्टों तक विद्युत व्यवस्था प्रभावित रही जिसे विभाग ने ठीक कर लिया।