अर्जुन्दा गुंडरदेही मार्ग पर कार-ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर.. कार ड्राइवर की मौके पर मौत…

अर्जुन्दा/गुंडरदेही/ एक मौत

अर्जुन्दा गुंडरदेही मार्ग पर कार-ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर.. कार ड्राइवर की मौके पर मौत…

वामन साहू , डूलेश डडसेना

अर्जुन्दा/कल शाम लगभग 6:30 बजे अर्जुंदा- गुंडरदेही रोड पर एक सड़क दुर्घटना में कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि थाना अर्जुंदा अंतर्गत एक कार क्रमांक सीजी 04 डीएन 1811 एक ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 11 डीए 2239से जा टकराया । दुर्घटना में कार चालक सूरज गोस्वामी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार एक स्विफ्ट कार मालिक पुरुषोत्तम गुण्डरदेही अर्जुंदा रोड में बसे ग्राम चिचलगोदी से दल्ली राजहरा के लिए रवाना हुई थी।

 इनमें 6लोग सवार थे, जो  चिचलगोदी से अर्जुंदा की ओर जा रहे थे।इसी बीच अर्जुंदा से ठीक पहले अर्जुनी टिकरी और कांदुल के बीच मोड़ पर अर्जुंदा से गुंडरदेही की ओर इट खाली करके जा रहे ट्रैक्टर मालिक संदीप चक्रधारी चालक अवध निषाद से जा टकराई। घटनास्थल पर ही कार चालक सूरज स्वामी की मौत हो गई। वही कार में सवार बाकी लोग सुरक्षित हैं।सूचना मिलते ही थाना अर्जुंदा  निरीक्षक कुमार गौरव साहू अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे।