लॉकडाउन में पुलिस के कई चेहरे... एक ऐसा भी पुलिस अधिकारी जो अपने स्टॉप के साथ गांवों में पहुँचकर मॉस्क बांटने के साथ लॉकडाउन के नियमों का कर जनजागरूक...

लॉकडाउन में पुलिस की कार्यशैली को लेकर-लेकर तरह तरह मानवीय चेहरा सामने आता है। बशर्ते तरीके सकारात्मक हो तो आमजन की वैचारिक समर्थन जुटने में समय नही लगता। बात कर अर्जुन्दा थाना के थाना प्रभारी कुमार गौरव और उनके स्टॉप ड्यूटी के दौरान भी गांव में आमजन के बीच पहुचकर सराहनीय व नेक कार्य कर मानवता का परिचय दे रहे हैं।
अर्जुन्दा पुलिस ने गांव-गांव में जाकर मॉस्क का वितरण कर रहे है। टीआई कुमार गौरव लोगों से जनजागरूकता के माध्यम से मास्क पहिनने और सोशल डिस्टेंस की पालन करने के साथ कोविड19 की गाईडलाईन का पालन करने आह्वान कर सुरक्षित रहने अपील कर रहे है। कुमार गौरव ने बताया कि उनके द्वारा गांव-गांव जाकर मॉस्क का वितरण तो कर ही रहे है साथ लोगों से घर से बाहर नही निकलने और कोविड19 क नियमों का पालन करने का अपील किया जा रहा हैं।