शीतला मंदिर से घर.. 11साल के बच्चे को सांप ने दिखाया मौत रास्ता.. अर्जुंदा अस्पताल से रेफर तोड़ा दम..

वामन साहू
टिकरी गांव के रहने वाले एक मासूम की सर्पदंश से मौत हो गई घटना तब हुई जब घर में कोई नहीं था और वह खाना खाने के लिए घर पहुंचा हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार अर्जुंदा नगर से लगे टिकरी गांव के रहने वाले 11 साल के रनिश मंडले पिता शीतला मंदिर की ओर जवारा विसर्जन देखने के लिए गया हुआ था जहां से भूख लगने पर वह अपने घर पहुंचा। जिसके बाद वह जैसे ही हाथ धोने के लिए बाड़ी की और पहुंचा तो एक विषैले सांप ने डस लिया। जिसके बाद रनिश ने तत्काल ने तत्काल घटना की जानकारी अपने बहनों को दी जिसके बाद परिजनों ने तत्काल उसे अर्जुंदा शासकीय अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रनिश मंडले अर्जुंदा मिडिल स्कूल के कक्षा 8वीं का छात्र है। घटना के बाद से घर में मातम पसर गया।