ब्रेकिंग..खेत में बने खलिहान के पैरावट में मिली महिला की लाश... अकड़ा हुआ था पूरा शरीर... चेहरे में भी बन गए थे काले धब्बे, जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़/जांजगीर/मौत

ब्रेकिंग..खेत में बने खलिहान के पैरावट में मिली महिला की लाश... अकड़ा हुआ था पूरा शरीर... चेहरे में भी बन गए थे काले धब्बे, जांच में जुटी पुलिस

प्रदेश/ छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक अधेड़ महिला की लाश मिली है। खेत में बने खलिहान के पैरावट में से महिला का शव बरामद हुआ है। उसका शरीर पूरी तरह से अकड़ा हुआ था। चेहरे में भी काले धब्बे हो गए हैं। जिससे उसकी ठंड की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है। महिला पहचान फिलहाल नहीं हुई है।