छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी : आज से शराब 30% सस्ती में मिलेगी.... कोई भी दुकान बंद नही तो.. तीन दर्जन से अधिक बार मे आज से लटक जाएगा टाला...

छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी : आज से शराब 30% सस्ती में मिलेगी.... कोई भी दुकान बंद नही तो.. तीन दर्जन से अधिक बार मे आज से लटक जाएगा टाला...

छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष के आबकारी नीति में विदेशी शराब के दामों में 30% तक की आज से कमी की गई है। आज से शराब हो जाएगी। शराब पर लगने वाली टैक्स को कम करने वाली है। सरकार हर वर्ष नई आबकारी नीति बनाती है। जिसमे भांग, शराब, जैसी नशीली समानों की बिक्री पर करारोपण का प्रावधान है। वही नई शराब दुकान भी नही खोलने का निर्णय लिया गया है। तो दूसरी तरफ चालू दुकान भी बंद नहीं होगा ।

आज से प्रदेश के 49 बीयर बारों में ताला लटक जाएगा। सरकार का स्पष्ट निर्देश है, अवैध शराब की तस्करी रोकने रात के दाम कम किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के अलावा आसपास के प्रदेशों में सस्ती होने के कारण छत्तीसगढ़ में अवैध का कारोबार चरम में है विषय बाहरी तस्कर छत्तीसगढ़ में शराब खपा रहे हैं, जिससे सरकार का प्रत्यक्ष तौर पर राजस्व का नुकसान है शराब के दाम कम होने से सरकार को थोड़ा नुकसान जरूर होगा। लेकिन तस्करी से बचे सरकार के राजस्व बढ़ जाएगा।