मंत्री टीएस बाबा और विधायक बृहस्पत सिंह जंग के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिता का सोशल मीडिया में बड़ा वार - तिवारी तो गयो... घटनाक्रम के बीच आखिर ये तिवारी है कौन.....

मंत्री टीएस बाबा और विधायक बृहस्पत सिंह जंग के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिता का सोशल मीडिया  में बड़ा वार - तिवारी तो गयो... घटनाक्रम के बीच आखिर ये तिवारी है कौन.....

छत्तीसगढ़ की राजनीति में आंतरिक मामला गरमा गया है विधानसभा में टीएस का संदन छोड़कर जाना और वापस मुख्यमंत्री की आपात बैठक में शामिल होना. 100मिंट चले बैठक के बाद फिर वही बयान टीएस का आना।

इस बीच 4घण्टे ही पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फेसबुक वॉल से बड़ा पोस्ट जिसमे लिखा है - तिवारी तो गयो इस पोस्ट को इस राजनीति घटनाक्रम से जोड़ा जा रहा है। आखिर ये तिवारी कांग्रेस से जुड़ा या सरकार का हिस्सा या किसी अन्य संगठन का ।

एक ओर भाजपा इस मामले को लेकर तंज कसने में कोई कसर नही छोड़ रहा है। तो दूसरी सरकार भी इस मुद्दे पर बुरी तरह घिरा हुआ है। मामले मुख्यमंत्री का बयान अब तक नही सियासी गलियारों कई तर्क लगाया जा रहा है ।

नंदकुमार बघेल फेसबुक लिंक  - https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=549062482951563&id=100035434493828