शासन प्रशासन पहुंची रियांश के घर... परिवार के बीच संवेदना व्यक्त करते हुए सहायता राशि प्रदान किए..
अर्जुन्दा

वामन साहू
मृतक प्रियांश यादव की महज डेढ़ वर्ष की आयु में नहर से डूब कर मौत हो गई बच्चे की इस घटना में अर्जुंदा नगर को झकझोर कर दिया परिवार की भावनाएं सामान्यता कम उम्र होने के कारण वार्ड वासियों में भी अत्यंत पीड़ा दायक स्तिथि बना हुआ है। इस बीच शासन प्रशासन की टीम ने मृतक परिवार के बीच पहुंचकर परिवार के बीच संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक परिवार को (400000 रुपए का चेक) सहायता राशि प्रदान की पूरे घटनाक्रम में परिवार को संबल प्रदान करने उनके घर पहुंचे। इस बीच विधायक कुंवर सिंह निषाद, अर्जुंदा तहसीलदार सुश्री ममता टावरी, ठाकुर राम निषाद, बृजपाल निषाद, शिव भजन यादव, भीखूदास मानिकपुरी, उपस्थित रहे।