बड़ी खबर - खरखरा नहर पर डेढ़ वर्षीय बच्चे बहा.. पुलिस की रेस्क्यू.. अर्जुन्दा से बहकर ओड़ारसकरी पर मिला मृत अवस्था मे...
अर्जुन्दा

वामन साहू
अर्जुंदा थाना अंतर्गत डेढ़ वर्षीय बालक रिहान्स यादव पिता लेखराम यादव नगर अर्जुंदा वार्ड क्रमांक 01 का बताया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 10:00 बजे बच्चा मंच के सामने खेल रहा था तभी अचानक वह वहां से गायब हो गया और उनके परिवार वाले इधर-उधर खोजने लगे नहीं मिलने पर 11:00 बजे के आसपास थाना अर्जुंदा को सूचित किया गया ।
उसके बाद थाना अर्जुंदा के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए इस पर खोज बिन चालू किया गया नाहर में बहुत पानी बह रहा था इसका आशंका करते हुए नाहर में भी उनको ढूंढना चालू किया गया तकरीबन 2 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मटिया ढूंढने पर नहीं मिला किंतु पुलिस जवान और ग्रामीण हार नहीं मानी उसके बाद और आगे गए और उनकी कोशिश सफलता में बदल गए अर्जुंदा से 3 किलोमीटर दूर ओड़सकरी में तकरीबन 4 :15 बजे बच्चे मृत अवस्था में पाया गया पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।