हेमचंद यादव दुर्ग विश्विद्यालय होने वाली परीक्षा टला.. परीक्षा तारीख के लिए स्टूडेंट्स करे आदेश का इंतजार...

हेमचंद यादव दुर्ग विश्विद्यालय होने वाली परीक्षा टला.. परीक्षा तारीख के लिए स्टूडेंट्स करे आदेश का इंतजार...

हेमचंद यादव दुर्ग विश्विद्यालय की होने वाली परीक्षा अभी बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए टाल दिया गया। विश्विद्यालय के कुलसचिव ने जारी के पत्र में 8 अप्रेल से होने वाले सभी कक्षाओं के परीक्षा को स्थगित करने का आदेश जारी किया ।

संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों में दुर्ग और राजनांदगांव कोरोना से अत्यधिक प्रभावित हुआ है। परीक्षा के संबंध में लगातार विद्यार्थियों के कई गतिविधियों के माध्यम से परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करने के मांग भी किया था ।