ड्रीमर्स एकेडमी के डायरेक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार... नेटवर्किंग से पैसा दोगुनी करने देता था झांसा... गुंडरदेही क्षेत्र के सैकड़ो युवा कंपनी के सम्पर्क में....

1करोड़ रुपये ठगी करने वाले वाले नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी ड्रीमर्स हब एवम ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संचालक प्रमोद साहू और वेदप्रकाश साहू को दुर्ग पुलिस ने आईपीसी 420 धारा के तहत गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपी वर्ष 2019 में नेटवर्किंग कंपनी शुरू की जिसके बाद छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बालोद राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर के ग्रामीणों इलाकों में शेयर के नाम से सैकड़ो लोगो के साथ कम्पनी में शेयर होल्डर और आरसीए(रॉयल मेम्बर) बनाने का झांसा देकर 1करोड़ से अधिक की ठगी की है। दुर्ग पुलिस के मुताबिक अब तक 50 से अधिक शिकायत कंपनी के खिलाफ हो चुका है।
गुंडरदेही क्षेत्र में इस कंपनी ने अपना पैर पसारा था। जिसमे गुंडरदेही नगर बस स्टैंड के पीछे एक निजी निवास में कई छोटी सेमिनार आयोजित कर आसपास के सैकड़ो ग्रामीणों युवाओं को कंपनी से जोड़ा था।