*सीडीएस रावत के जाने का दर्द, अर्जुन्दा के युवाओं तक पहुंचा, कारगिल चौंक पर पहुँच दी श्रद्धांजलि*

*सीडीएस रावत के जाने का दर्द, अर्जुन्दा के युवाओं तक पहुंचा, कारगिल चौंक पर पहुँच दी श्रद्धांजलि*

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सी डी एस बीपीन रावत समेत 13 जवान वीरगति को प्राप्त हुए उनकी स्मृति में आज नगर के कारगिल चौक पर युवाओं द्वारा मोमबत्ती जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं 2 मिनट का मौन धारण कर उनको अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई नगर अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का इस प्रकार से हम सबके बीच से चले जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है।                                 आज पूरा देश इस मार्मिक घटना से दुखी है उन्होंने ईश्वर से बिपिन रावत एवं अन्य जवानों की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं देश को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मौके पर जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नरेश यदु ,जनपद सदस्य अनिल सोनी, पार्षद अशोक देवांगन, पार्षद प्रिंस यादव, पंकज चौधरी, सैनिक यीशु सोनकर, सैनिक भोला यदु, डूलेश्वर डडसेना, निर्मल सिन्हा, राजू देवांगन खिलेश हिरवानी, कौशल गजेंद्र श्यामसुंदर साहू, प्रशांत भारद्वाज डिगेंद्र साहू ,वामन साहू, विकास जोशी, खेमराज साहू, निखिल जोशी, विशु तिवारी आदि उपस्थित थे।