अर्जुन्दा क्षेत्र के लिए हर्ष.. छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु ने की घोषणा... डुडिया के विनोद टंडन को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी...

अर्जुन्दा क्षेत्र के लिए हर्ष.. छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु ने की घोषणा... डुडिया के विनोद टंडन को  प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी...

छात्र युवा मंच लगातार समाजिक जीवन मे युवाओं का समाज मे सकारात्मक भूमिका कैसा हो इसको लेकर लगातार जनजागरूकता के विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से काम कर रहे है.. मंच ने कोरोना काल मे रक्तदान, वृक्षारोपण जैसे अनेको कार्यक्रम संचालित किये । 

 छात्र युवा मंच के संगठक लिकेश्वर सिन्हा, प्रदेश संयोजक नागेश यदु, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जंघेल के मार्गदर्शन में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है, इसमें मंच के अर्जुन्दा क्षेत्र प्रभारी को नवीन पद प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी विनोद टंडन को दिया गई है ।

अपनी नियुक्ति पर विनोद टंडन ने कहा की संगठन ने प्रदेश उपाध्यक्ष के जो जिम्मेदारी दी है मैं पूर्ण आशा और विश्वास से दायित्वों का निर्वाह करूंगा।