अर्जुन्दा क्षेत्र में फिर तीसरी बड़ी हादसा... दो युवक ट्रक के नीचे... गंभीर चोट पहुँचे अस्पताल... पढ़े पूरा घटनाक्रम
अर्जुन्दा

वामन साहू
अर्जुंदा में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ जिसमें बाइक सवार दो युवक ट्रक के नीचे आ गया। गनीमत यह रही कि दोनों की मौत नहीं हुई और इस घटना में बुरी तरह घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
दरअसल घटना लगभग 2:30 बजे की है एक बाइक पर दो युवक अर्जुन्दा से राजनांदगांव की ओर जा रहा था वहीं दूसरी तरफ से मुर्गी दाना लेकर नागपुर से आ रहा था इसी बीच अर्जुन्दा पहुंचते ही बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि बिजली पोल का कार्य करता है जिसमे से एक व्यक्ति खुरसुनी गांव का तो दूसरा कोरबा जिले का है जिसमें से खुरसुनी निवासी युवक संजु को केवल मामूली चोंट आई तो वहीं कोरबा निवासी युवक दीपक हल्बा को गम्भीर चोंट आई जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुन्दा लाया गया है।