होली में छत्तीसगढ़ के इस जिला में एक ही दिन में 40 करोड़ के शराब पी गए शराबी... धारा 144 का शराब दुकानों में कोई प्रभाव नही...

होली पर शराब की जमकर बिक्री हुई। आलम यह रहा कि होली के एक दिन पहले से सुबह से चालू हुआ तो अधिकांश स्टॉक खत्म होने लगा। कुछ दुकानों में नामचीन ब्रांड की शराब नही मिलने की शिकायतें रही। एक दिन में ही 40करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है।
अकेले रायपुर जिले में होली पर धारा144 लगने के बाद भी 40करोड़ों रुपये की शराब एक दिन में बिक गई । शराब पीने वाले ही नहीं, इससे परहेज करने वाले लोग भी मेहमान नवाजी के लिए ही सही शराब खरीदने पहुंचते हैं। रविवार जहां शाम 5बजे शराब की दुकानें बंद होनी थी।
होली पर हर साल की तरह शराब की बिक्री ने तेजी पकड़ी। देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर रविवार को बिक्री चलती रही। दुकान खुलते ही लोग पहुंचना शुरू हो गए। दोपहर एक बजे तक तो नामचीन ब्रांड की शराब ही मिलना बंद हो गई। फिर भी शराब के शौकीनों पर इसका कोई खास असर नहीं दिखा। बाद में जो भी ब्रांड बचा, हाथों हाथ बिकता चला गया। औसतन सामान्य व्यक्ति भी करीब दो से चार हजार रुपये कीमत तक शराब खरीदता रहा था। इसी से बिक्री का आकलन किया जा सकता है।