लॉकडाउन में अर्जुन्दा नगर में गुटखा-पान मसाला की अवैध बिक्री व सप्लाई जोरों पर... आखिर जिला प्रशासन के आदेश को बगल में रख... बावजूद संरक्षण किसका

लॉकडाउन में अर्जुन्दा नगर में गुटखा-पान मसाला की अवैध बिक्री व सप्लाई जोरों पर... आखिर जिला प्रशासन के आदेश को बगल में रख... बावजूद संरक्षण किसका

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से राज्य सरकार ने जिला कलेक्टरो के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों पूर्णतः लॉकडाउन लगा है । उसके बावजूद बालोद जिला के अर्जुन्दा नगर में गुटखा-पान मसाला व जर्दे की अवैध बिक्री पर चरम पर है। वैसे भी बड़े जिन दुकानों के माध्यम गुटका का धंधा चल वो दुकानें सार्वजनिक खोलने पर भी पाबंदी है। इसके बावजूद नगर अर्जुन्दा में चोरी-छिपे न सिर्फ गुटखा, जर्दा व पान-मसाला की काला बाजारी हो रही है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों व अन्य जिलों में सप्लाई तक की जा रही है।

 बड़ी बात यह भी नगर अर्जुन्दा में इस तरह धंधे होना जहां अब प्रशासन का तहसीलदार स्वयं बैठती हो जहां नगर पंचायत के कार्यलय के अधिकारी- कर्मचारी हो । अवैध गुटका की बिक्री का बेलगाम होना कोविड19 से व्यापारीयो पर फर्क न पड़ना इससे स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पे प्रश्न चिन्ह खड़े करता है ।आखिर जब प्रदेश कोरोना के कारण लचर हो तो दूसरे तरफ स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की स्तिथि पर कार्यवाही पर लगाम क्यो नही लगाया जा रहा है ।