संसदीय सचिव एवं विधायक कुंवर निषाद ने किया सहायक शिक्षक फेडरेशन की मांगों का समर्थन - मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

संसदीय सचिव एवं विधायक कुंवर निषाद ने किया सहायक शिक्षक फेडरेशन की मांगों का समर्थन - मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

शिक्षको की अनुकम्पा नियुक्ति में टीईटी और डी एड की बाध्यता को शिथिल करने और सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्ति देने की मांग का समर्थन किया है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने अभी कुछ दिन पूर्व ही राज्य के सभी 90 विधायकों व मंत्रियों को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा था इसी तारतम्य में संसदीय सचिव एवं विधायक श्री कुंवर निषाद जी ने सहायक शिक्षक फेडरेशन की मांगों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने व अति शीघ्र उचित कार्यवाही करने की मांग की है। 

राज्य में कोरोना विकराल रूप धारण कर चुका है हर रोज हजारों की तादाद में गांव गांव से मरीज निकल रहे हैं ऐसे संकट के समय में भी शिक्षक लगातार अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। शिक्षकों की ड्यूटी कंट्रोल रूम, कांटेक्ट ट्रेसिंग, कोरोना वैक्सीनेशन आदि जगहों पर लगाई जा रही है जबकि इस कार्य के लिए शिक्षकों को ना ही प्रशिक्षण दिया गया है, ना ही सुरक्षा किट दिया गया है, ना ही बीमा कवर दिया गया हैं और ना ही कोरोना वारियर्स का दर्जा ही मिल पाया है।साथ ही अभी तक शिक्षको को अग्रीम पंक्ति में रखकर टीकाकरण करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र हरमुख ने संसदीय सचिव कुँवर निषाद को पूरे जिले व फेडरेशन परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया एवं साथ ही सरकार से अपील की है कि - शिक्षक गण जिस तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं हम सभी सरकार से यह मांग करते हैं कि हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए तथा अनुकंपा नियुक्ति को शिथिल कर दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजनों को तत्काल शिक्षा विभाग में ( टीईटी, डीएड. व बीएड.के नियमो को शिथिल कर ) अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जाए तथा सभी शिक्षकों को 50 लाख का बीमा कवर व ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को सुरक्षा किट व कोरोना वारियर्स का दर्जा प्रदान किया जाए।

फेडरेशन के पदाधिकारियों एलेन्द्र यादव, अश्वनी सिन्हा, खिलानंद साहू,दयाराम चुरेंद्र, प्रहलाद कौसमार्य,डामन पटेल,शशि अग्रवार,भोज सिन्हा, नारायण साहू, संजय सेन, दुलार कौशिक,बिसरु यादव, शैलेन्द्र ठाकुर, छविलाल साहू, कृतेश तारम, हेमेन्द्र चन्द्रहास, महेंद्र साहू शिव कुमार चौरके,अनिल दिल्लीवार, कमल किशोर दिल्लीवार आदि ने सहायक शिक्षकों की समस्याओं का अतिशीघ्र हल करने की मांग की है।