सरकारी महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की फीस स्टूडेंट्स को वापस करने की मांग... प्रबंधन कोरोना कॉल उचित निर्णय लेकर फीस स्टूडेंट्स को वापस करें - पंकज चौधरी

सरकारी महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की फीस स्टूडेंट्स को वापस करने की मांग... प्रबंधन कोरोना कॉल उचित निर्णय लेकर फीस स्टूडेंट्स को वापस करें - पंकज चौधरी

पूर्व छात्रनेता पंकज चौधरी ने कॉलेज विद्यार्थियों से जनभागीदारी समिति द्वारा ली गई फीस वापस के मांग करते हुए जनभागीदारी अध्यक्ष और प्राचार्य को पत्र व्यवहार करते हुऐ कहा कि महाविद्यालय में नियमित छात्रों से प्रवेश के समय औऱ प्राइवेट विद्यार्थियों से फार्म भरने के समय गुंडरदेही के शहीद कौशल यादव महाविद्यालय और शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा में जनभागीदारी समिति ने 450रुपये प्रत्येक विद्यार्थियों से फीस लिया है।

कोरोना संक्रमण से महाविद्यालय की पढ़ाई पिछले सत्र से प्रभावित है जो इस वर्ष भी कक्षाये नही लगी । कोरोना के कारण बहुत से परिवारो की रोजी रोटी प्रभावित भी हुआ है। शासकीय महाविद्यालय में अधिकांश पढ़ने वाले विद्यार्थी मध्यम वर्गीय परिवार से आते है। जो महाविद्यालय की प्रवेश सत्र 2020-21 में प्रबंधन ने फीस ली है । साथ ही जनभागीदारी समिति ने प्रत्येक विद्यार्थियों से 450रुपये लिये है। जो इस सत्र में पढ़ाई भी नही हुआ क्लॉस भी ऑनलाइन हुआ है और परीक्षा भी ऑनलाइन।

पंकज चौधरी ने कहा महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों से ली गई फीस पर जनभागीदारी समिति को अपनी सकारात्मक दिशा में उचित निर्णय लेना चाहिये। जनभागीदारी समिति को इस विषय मे कार्यवाही करते विद्यार्थियों की फीस वापस करना चाहिये ।