लॉकडाउन में पैदल भटककर बिहार से बालोद जिला पहुँचा युवा.. मामले को पढ़कर आप भी करेंगे अर्जुन्दा पुलिस पर गर्व.. पढ़िये इनसाइड स्टोरी...

भरे लॉकडाउन में एक युवा भटककर बालोद और राजनांदगांव चेकपोस्ट के पास घूमते देखा गया। पुलिस ड्यूटी और गांव के वे लोग जो पाइंट में सेवा दे रहे उनके नजरों में युवा 6 दिन तक भटकते दिखा।
मामले में गांवों वालों को कुछ समंझ नही आया और वो लगातार 6दिन दिखने से शक के दायरे में भी था। आखिर गांवों वाला ने पाइंट पर ड्यूटी कर रहे अर्जुन्दा पुलिस की टीम को दिया.. पुलिस कांस्टेबल ने इसकी जानकारी अपने थाने के कप्तान कुमार गौरव साहू को ! थाना प्रभारी ने मामले में युवा के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया तो युवा ने अपना नाम राजकुमार पिता कृष्णाराम थाना मोहम्मदपुर बिहार का पता चला ।
कुमार गौरव ने बिहार पुलिस से संपर्क कर युवा के घर वालो तक पहुँचा। परिजन से पूरी जानकारी देने के बाद युवा की पहचान की गई। परिवार वालो से पता चला राजकुमार की मानसिक स्तिथि कुछ दिनों से खराब चल रहा था । परिजन आज अर्जुन्दा पहुँचे जहां राजकुमार का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उनके परिजन के हाथो सुपुर्द किया गया। परिजनो ने छत्तीसगढ़ और बिहार पुलिस टीम धन्यवाद ज्ञापित किया।
पूरे मामले में अर्जुन्दा पुलिस टीम की ASI रमेश सिन्हा, प्रधान आरक्षक बोधन साहू, एससी सोनबोइर, आरक्षक कामता साहू, जितेंद्र विश्वकर्मा, प्रहलाद साहू, योगेश ठाकुर, महेंद्र साहू, राजस्व विभाग के नोडल अधिकारी लोमेश जायसवाल, पटवारी शोभित सिन्हा, कोटवार निर्मल कुमार, ग्रामीण दुकालू साहू शामिल रहे ।