गुण्डरदेही विधानसभा में अवैध शराब बेचने पर महिला की दिलचस्प कहानी.. गरीबी के कारण गलत तरीके से शराब बेचने पर थी मजबूर.. अब पुलिस की बड़ी कार्यवाही...

वामन साहू /डुलेश्वर डड़सेना
देवरी थाना के अर्नतगत ग्राम भन्डेरा में अवैध शराब बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, घर में छापामार कर 144 नग देशी शराब की जब्त , धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही की है।
देवरी थाना अंतर्गत ग्राम भन्डेरा में बीते कई दिनों से एक महिला द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने की जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद देवरी पुलिस ने सोमवार को ग्रामीणों की सूचना और उनके सहयोग से आरोपी महिला रीना बाई विश्वकर्मा के घर घापा मार कार्यवाही करते हुए 144 नग देशी शराब जब्त किया गया जिसकी कीमत 11520 रुपये है देवरी पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही में ग्रामीणों का अहम भूमिका रहा है। आरोपी महिला को आबकारी एक्ट के धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।