गुंडरदेही में भ्रष्टाचार बड़ा मामला... 10लाख की समान खरीदी... अधिकारी ने कहा - विधायक कुँवर निषाद जानें... संघ का आरोप - कमीशन का खेल....

गुंडरदेही में भ्रष्टाचार बड़ा मामला... 10लाख की समान खरीदी... अधिकारी ने कहा - विधायक कुँवर निषाद जानें... संघ का आरोप - कमीशन का खेल....

गुंडरदेही विधानसभा मुख्यालय गुंडरदेही शासकीय अस्पताल में बिना किसी जानकारी के 10लाख का फर्नीचर की खरीदी हो जाता है खरीदी की बाद भी अधिकारी जबाव नही दे पा रही । स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संघ ने मामले को लेकर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रसन्नो मैडम के खिलाफ सीधे जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर मामले का जांच का मांग किया है । 

संघ ने कहा है राज्य शासन ने कोरोना के लिए संसाधन जुटाने और आमजन को सुरक्षित 10 लाख रुपये की राशि भेजी है। लेकिन विपरीत समय में गैरजिम्मेदाराना हरकत करते 10 लाख बड़ी बजट का फर्नीचर खरीदना और कमीशन का आरोप में भ्रष्टाचार का मामला बनता है । 

वही चिकित्सा अधिकारी प्रसन्नो ने मामले में विधायक एवम संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद का नाम लेकर संशय में डाल दिया । क्या अधिकारी का मामले में विधायक का नाम लेना मतलब पूरी सिस्टम में प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहा है ।

एक निजी वेबमीडिया सेे मामले को प्रकाश में आया। अब मामले मेंं खण्ड चिकित्सा अधिकारी का बयान और कर्मचारी संघ के आरोप से कांग्रेस कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ विपक्षी दल भाजपा सोशल मीडिया में कर्मचारी संघ के पत्र को जमकर वायरल कर रहा है । तो दूसरी तरफ अधिकारी के द्वारा विधायक का नाम लेना चर्चा का विषय बन गया है ।