ब्रेकिंग - गुंडरदेही की राजनीति गरमाई... कांग्रेसी नेता और सभापति रेत खनन मामले में भाजपाई एसडीएम से मिले.. कहा कार्यवाही नही तो आंदोलन... जनपद सभापति ऊपर कई आरोप पढ़िये...

बालोद जिला में लॉकडाउन के दौरान 3मई को कांग्रेस नेता और जनपद सभापति मोहित साहू की ट्रेक्टर वाहन को कोड़ेवा(अर्जूंदा) नदी में अवैध रेत खनन करते तहसीलदार ममता टावरी ने पकड़ा था। जिसके बाद मामले सभापति ने पूरे ड्रामे के बीच वाहन थाना लाया गया था।
मामले में आज भारतीय जनता पार्टी अर्जुन्दा मंडल के पदाधिकारियों और भाजपा जनपद सदस्य दल ने कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और जनपद सदस्य अनिल सोनी का आरोप है सभापति मोहित साहू ने अवैध रेत खनन के साथ माइनिंग एक्ट के खिलाफ ईंट भट्ठा संचालित करता है। रेत खनन कर भारी मात्रा में रेत का संग्रह भी करता है। जिसकी उचित कार्यवाही की मांग हम करते है। अगर सभापति को संरक्षण मिलता है कार्यवाही नही होने पर आंदोलन का रास्ता भी निकालेंगे ।
तहसीलदार ममता टावरी ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक्टर जप्त की थी। मामले को लेकर एक जनप्रतिनिधि का अनुचित काम मे संलिप्तता को लेकर उचित कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधीश बालोद के नाम पर SDM गुण्डरदेही को ज्ञापन दिया ।
भारतीय जनता पार्टी के समस्त जनपद सदस्य, मंडल अर्जुंदा के अध्यक्ष प्रणेश जैन, महामंत्री पवन सोनवर्षा, जीतू गुप्ता, हेमंत साहू, मुकेश साहू, जनपद सदस्य दूर्गेश्वरी यादव - गायत्री ठाकुर, गिरधर साहू, निर्मला साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोशन यादव, कांशी सोनकर, पंकज चौधरी उपस्थित रहे ।