कल से छत्तीसगढ़ में सम्पूर्ण लॉकडाउन... आज थोड़ी सी होली की मस्ती... मास्क और सोशल डिस्टेंस है जरूरी...

छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। एक तरफ संक्रमण संख्या में रोजना वृद्धि तो मौत का भी आकंड़ा एक भी दिन शून्य नही रहा। कोरोना की हालत सिर्फ शहरों तक नही ग्रामीण स्तर तक भी बहुत तेजी से पहुँचा है।
होली की त्यौहार देश सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक भव्यता रहता है । हर वर्ष मित्रता में अलग ही उल्लास का सौहार्दपूर्ण देखने को मिलता। चूंकि पिछले वर्ष कोरोना के एंट्री के पहले होली मना ली गई थी। लेकिन इस वर्ष होली की रंग में विराम लग गया।
कोविड19 की गाइडलाइंस अपने समाज और देश को सुरक्षित करने का तो दूसरी तरफ स्वयं के परिवार को सुरक्षित करने की जिम्मेदारी हम सब की है। रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने "मन की बात" में कहा सोशल दूरी के साथ मास्क और सेनेटाइजर ही सुरक्षा का प्रमुख हथियार है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना की चिंता करते कैबिनेट मंत्रीयो और अधिकारियों की बैठक में स्प्ष्ट निर्देश किया प्रदेश में "लॉकडाउन" नही होगा लेकिन स्थानीय स्तर पर कलेक्टर "नाइट कर्फ्यू" लगा सकते है।
"लॉकडाउन" तो नही पर हमारी टीम की "बुरा न मानो होली" की शुभकामनाएं एवम बधाई आप समानित पाठकों को प्रेषित कर आपके सुरक्षा की बधाई प्रेशित कर रहे ।