नक्सल ऑपरेशन के लिए से मंगाई गई अत्याधुनिक एयरफोर्स की ड्रोन क्रैश... DRDO कई आला ऑफिसर मौके पर...

नक्सल ऑपरेशन के लिए से मंगाई गई अत्याधुनिक एयरफोर्स की ड्रोन क्रैश... DRDO कई आला ऑफिसर  मौके पर...

वायुसेना का नवीनतम और अत्याधुनिक ड्रोन ट्रायल के दौरान उस समय एयरपोर्ट की दीवार से टकराकर क्रैश हो गया जब उसके ऑपरेटर उसकी लैंडिंग करवाने का प्रयास कर रहे थे ।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अत्याधुनिक ड्रोन को वायुसेना अभी हफ्तेभर पहले ही DRDO के जरिये विदेश से मंगाया था ताकि सुरक्षाबलों को नक्सल ऑपरेशन में सहायता मिल सके ।

विदेश से आये ऑपरेटर ही इसे ऑपरेट कर रहे थे । किसी तकनीकी खराबी की वजह से ड्रोन एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया ,ड्रोन की टक्कर से एयरपोर्ट की दीवार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया ,और ड्रोन के कलपुर्जे भी टूट के बिखर गये । जिसे DRDO के अधिकारियों एक वाहन में डालकर ले गये ।