ब्रेकिंग - साहू समाज मामले में कांग्रेस भी अब मैदान में... समाज की अस्मिता पर टिप्पणी निंदनीय - जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू

साहू समाज युवा प्रकोष्ठ दुर्ग सम्भाग के उपाध्यक्ष एवम जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू ने साहू समाज को एवं व्यकिगत साहू समाज के नामचीन पदाधिकारियों को अभद्र गाली गलौच करने वाले जिला के भाजपा महामंत्री की हरकतों का घोर निंदा करती है। समाज एवं शासन से कड़ा रुख अपनाते हुए कड़ी कार्यवाही की अपेक्षा रखती हैं।
मामले में छत्तीसगढ़िया अन्य समाज को साथ आकर अन्य समाज के समर्थन का भी मांग करती हैं।ऐसे तुच्छ ,अहंकारी एवं ओझि मानसिकता वाले व्यक्ति का किसी भी समाज मे,राजनीति में या जनता के बीच रहना घातक होगा।कथित ऑडियो में उस व्यक्ति में अहंकार कूट कूट के झलक रहा है और अहंकार का सर्वनाश तय है।इतनी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी ,जिनसे लोगो की आस्था जुड़ी है।उस पार्टी के एक जवाबदार पद का प्रतिनिधित्व करते हुए किसी समाज को ललकारना या समाज के लिए अपशब्दों का प्रयोग करना सर्वथा निंदनीय है।
साहू समाज की गौरव रही पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू का जिक्र करते हुए भी अपशब्दों का प्रयोग किया गया है,जो नारियो के सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा है,मैं इसकी घोर निंदा करती हूं।जिन राजनेताओ के संरक्षण में अपने अवैध कारोबार को आगे बढ़ाया,उनके प्रति ऐसे अपशब्द मौकापरस्त विकृत मानसिकता को दर्शाती है एवं अभी तक के उसके अवेध कारोबार एवं अथाह काले धन के लेखा जोखा शुरू से अब तक की जांच की मांग समाज के द्वारा किया जाए ,ऐसा मांग करती है।जिस पार्टी से आप जुड़े है,उस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व (सम्माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी)भी उसी समाज का है, जिस समाज को गली गलौच किया गया है।अहंकार से तो रावण का भी सर्वनाश हुआ है।