*एक तरफ जश्न तो दूसरी तरफ आदर्श भारतीय विद्यालय के अस्तित्व पर सवाल.. प्रतिनिधि मंडल ने की शिक्षामंत्री से भेंट।*

*एक तरफ जश्न तो दूसरी तरफ आदर्श भारतीय विद्यालय के अस्तित्व पर सवाल.. प्रतिनिधि मंडल ने की शिक्षामंत्री से भेंट।*

वामन साहू 

 शाला प्रवेशोत्सव व विकासकार्यो के लोकार्पण अवसर पर अर्जुन्दा आगमन पर युवा नेताओं द्वारा शिक्षा मंत्री को काले झंडे दिखाकर मंत्री जी गो बैक सहित तरह तरह से विरोध प्रदर्शन की खबरो की बीच प्रशासन ने स्थिति को सामान्य करने लगातार चौकन्ना रही जिसके फलस्वरूप शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के मुख्यातिथ्य में संपन्न होने वाले विभिन्न कार्यक्रम सौहाद्रपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुवे। आयोजित कार्यक्रम से पूर्व नगर सहित क्षेत्र के पूर्व छात्रों में आदर्श भारतीय विद्यालय के अस्तित्व को लेकर गहराते विषयो के संदर्भ में शिक्षामंत्री को नगर आगमन पर विरोध का सामना की संभावनाएं प्रबल थी। और किसी भी प्रकार की विरोध की स्थिति निर्मित न हो इसे लेकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक की निगरानी में गुंडरदेही एसडीमएम प्रेमलता चंदेल के साथ पूरा प्रशासिनक अमला सतर्क रहकर प्रतिनधि मंडल को समझाने की कोशिश की पर प्रतिनधि मंडल ने नगर में आ रहे विभागीय मंत्री से भेंट कर अपनी मांगों से विभागीय मंत्री को अवगत कराने की बात पर अड़े रहे। मामले को पूरी गंभीरता एसडीमएम प्रेमलता चंदेल के अगुवाई में प्रतिनधि मंडल को जिस नगर में कार्यक्रम में आयोजित था ।

यह रही मांग-  प्रतिनिधि मंडल को अर्जुन्दा से 12 किलोमीटर दूर गुंडरदेही के विश्राम गृह में शिक्षा मंत्री से मुलाक़ात कराई गई जहाँ प्रतिनधि मंडल के रूप में विश्वास जीतू गुप्ता, अनिल सोनी, पंकज चौधरी, रोमन सोनकर,देवेन्द्र साहू,कौशल गजेंद्र ने मांग किया भारतीय आदर्श विद्यालय सन 1952 नगर सहित आसपास के 50 से अधिक गांव जुड़े विद्यार्थियों पूर्व विद्यार्थियों का धरोहर है विद्यालय कभी बंद न हो, विद्यालय अपने भवन और नाम यथावत आदर्श भारतीय रहे. आदर्श विद्यालय हिंदी मीडियम का पूर्व संचालन आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्टॉफ से नही, पूर्व की भांति शिक्षकों से पूरी तरह संचालन हो, विद्यालय में हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों को NCC. NSS. स्काउड गाइड. रेडक्रॉस यथावत संचालित हो, विद्यालय हिंदी मीडियम के शिक्षकों जिनका स्थान्तरण किया गया सभी शिक्षक का पुनः विद्यालय पदस्थापना दिया जाये की मांग शिक्षा मंत्री से किया ।

प्रशासनिक अधिकारी को बच्चों ने जिद कर जगह को दिखाया - आदर्श विद्यालय हिंदी मीडियम के छात्रों का आक्रोश दिखाई दिया बच्चों ने कार्यक्रम स्थल पर मवजूद एसडीएम प्रेमलता चंदेल को अपने कक्षा में बच्चों ने कक्षा बैठने व्यवस्था का पीड़ा व्यक्त किया बैठने की जगह नही होने से पढ़ाई बाधित होता है । 

प्रोटोकाल की उड़ाई धंजिया 
कार्यक्रम में मुख्यातिथि शिक्षामंत्री आदरणीय श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम,अध्यक्षता कुँवरसिंह निषाद, विशेषअतिथि कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया, बालोद विधायक संगीता सिन्हा,जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चन्दप्रभा सुधाकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश नुरेटि, नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन, अर्जुन्दा ब्लॉक अध्यक्ष संतु पटेल का नाम रहा लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा प्रोटोकाल का धजियां उड़ाया गया। गुंडरदेही जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष अजय जैन जो ब्लाक शिक्षा विभाग के पदेन होते हैं, स्थानीय कार्यक्रम वार्ड पार्षद का नाम नही होना और मंत्री अनिला भेड़िया व बालोद विधायक संगीता सिन्हा जी अनुपस्थिति यह दर्शाता है की कार्यक्रम राजनीतिक भेंट चढ़ गया । 

जनप्रतिनिधियो की अवहेलना समझ से परे है शिक्षा विभाग मनमानी कर रहा है या किसी व्यक्तिविशेष के इशारे पे काम कर रहा इस तरीके शिक्षा विभाग ने जनप्रतिनिधियों का मजाक बना रखा क्योंकि जनपद पंचायत अध्यक्ष सुचित्रा साहू ने कार्ड नाम नही होने के बावजूद आमंत्रण पर कार्यक्रम स्थल पहुँची थी। कार्यक्रम के बीच मंच में भी गई वहाँ से उतरकर कार्यक्रम से वापस लौट गई ।