सब्जी व्यापारी राजेश सोनकर का सब्जी व्यापारीयो से आह्वान... असहाय परिवार का करे सहयोग... राजेश और उनके परिवार ने टिकरी और कुरदी गांव में बाटें थे निःशुल्क सब्जी....

सब्जी व्यापारी राजेश सोनकर का सब्जी व्यापारीयो से आह्वान... असहाय परिवार का करे सहयोग... राजेश और उनके परिवार ने टिकरी और कुरदी गांव में बाटें थे निःशुल्क सब्जी....

 सब्जी व्यापारी राजेश सुमन सोनकर ने सब्जी व्यापारियों से अपील किया कि कोरोना महामारी के संकट के समय में अपने स्तर असहाय परिवार का जरूर  सहयोग करे।

राजेश और उनके परिवार रेड अलर्ट ग्राम टिकरी तथा ग्राम कुरर्दी में दो पिकअप  वाहन में सब्जी भेजवाया और अपना सहयोग प्रदान किया साथ ही अपने सब्जी मंडी में आने वाले सभी किसानों से भी आग्रह किया कि आप अभी अपनी सब्जी कहीं तो बेच नहीं सकते और आप की सब्जी फालतू खराब होते पड़े रहेगा इससे अच्छा जो व्यक्ति कोरोना से पीड़ित है और गरीब जो जरूरतमंद है उनको निशुल्क बांट कर सहयोग करे।

वर्तमान संकट की स्थिति में बड़ा ही सफल सहयोग होगा इसलिए आप सब किसान भाइयों से मैं राजेश सोनकर यह आग्रह करता हूं की वर्तमान संकट की स्थिति में आप सब मुझे मेरी इस निर्णय में सहयोग प्रदान करेंगे ।