बालोद जिला साहू समाज के युवाओं ने ऑक्सीजन खरीदने जनसहयोग से जुटाये बीस हजार से अधिक राशि... सामाजिक साथियों से सहयोग के लिए कर रहें अपील.. कहा ऑक्सीजन की कमी नही होने देंगे...

बालोद जिला साहू समाज के युवाओं ने ऑक्सीजन खरीदने जनसहयोग से जुटाये बीस हजार से अधिक राशि... सामाजिक साथियों से सहयोग के लिए कर रहें अपील.. कहा ऑक्सीजन की कमी नही होने देंगे...

बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी होने लगी है। इस गंभीरता से लेकर साहू समाज बालोद के सामाजिक साथियों ऑक्सीजन खरीदने फंड जुटाने का जनसहयोग के माध्यम से कर रही है।  

दूसरी ओर समाजिक साथियों ने भी कोरोना से निपटने के लिए कमर कसते हुये सहयोग के लिये 9425560981 नम्बर जारी किया है । जिसमे सभी समाजिक भाइयों से अपील किया जा रहा है । 

● अब तक सहयोग करने वाले -    अजीत साहू मुख्य जीवन बीमा सलाहकार ₹1001,  रघुनंदन गंगबोईर व्या. बालोद 1001 रुपए ,  तोमन साहू अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा जिला बालोद 1100 रुपए,   गंगाधर सोनबरसा अधिवक्ता एवं नोटरी जिला न्यायालय बालोद 1001 रुपए,   अजय साहू अधिवक्ता जिला न्यायालय बालोद ₹1001,  गुड्डू सोनबरसा बालोद1001 रुपए,   संत कुमार साहू कोबा बालोद1001 रुपए,   युगल किशोर साहू बड़गांव 501,  हेमंत हिरवानी व्याख्याता गुरुर ₹1000,   एम एल साहू विकास अधिकारी ₹1111,   डीआर साहू विकास अधिकारी ₹501,  सत्वेंद्र साहू शिक्षक बालोद ₹501,   प्रेम साहू व्याख्याता चारवाही ₹1001,  गुलशन अटभैया झलमला ₹501,   दिलीप साहू व्याख्याता जिला अध्यक्ष (CGTA)फागुनदाह ₹501,   खेमंत साहू शिक्षक बालोद 501 रुपए,   लेख राम साहू व्याख्याता ₹501,  प्रदीप साहू शिक्षक प्र.सहसचिव CGTAगुरुर 500रू,   पुरन साहू सांकरा व.प्रब.बीएसपी 500रू ,   मोरध्वज साहू सां.प्रति. गुजरा 500 ,  कौशल साहू गूरूर 1001रू,   छत्रपाल साहू बालोद 501रू,  घनश्याम साहू कचांदुर 1000 रू ,   डी आर साहू ज पंचा.कुरूद ₹50१,  टी एस साहू व्या.जमरूवा ₹501,  चंद्रप्रकाश साहू शि रानीतराई ₹501  हेमंत साहूLic लाटाबोड़ ₹501, डोमन साहू श्रीराम बोरवेल बालोद ₹2001,  विभूति साहू सॉ.ईंजी.दिल्ली ₹500,  चद्रेश हिरवानी अध्यक्ष ब्लॉ.कां.क.बालोद ₹1000 l