लॉकडाउन के बीच होगी होगी सेमेस्टर परीक्षा... NSUI ने तहसीलदार से बुक दुकान निर्धारित समय मे खोलने किया मांग...

छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी महाविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा की तारीख आ गई है वही पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते lockdown लगा हुआ है छात्र-छात्राओ को परीक्षा संबंधित कुछ जरूरी स्टेशनरी समस्याओं को देखते हुए l
गुंडरदेही NSUI द्वारा जिलाधीश महोदय के नाम से तहसीलदार जी गुंडरदेही एवं तहसीलदार जी अर्जुन्दा को ज्ञापन सौंपा गया जिले की स्टेशनरी दुकानों को कोरोना नियमों का पालन करते हुए खोलने की मांग की गई, इस दौरान NSUI जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र देशमुख nsui विधानसभा अध्य्क्ष अभिषेक यादव nsui विधानसभा के सचिव सम्राट साहू nsui विधानसभा के महासचिव विक्राल साहू जी चित्रांश जी रिकेश साहू छत्रपाल साहू मौजूद रहे l