प्रभारी की पहल... क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नय वर्ष का शुभारंभ रामायण पाठ से...
बालोद।गुंडरदेही।अर्जुन्दा

वामन साहू /हर्ष गुप्ता /डूलेश्वर डडसेना
अर्जुन्दा। नए वर्ष की स्वागत अनोखे अंदाज में शुरुआत किया गया। एक तरह लोगो जश्न क्लब, होटल्स, पब रिसोर्ट में अपनी ख़ुशी जाहिर करते है तो दुसरी तरफ अखण्ड रामायण पाठ से 2022 का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू के साथ रामायण मंडली और थाना के सभी स्टाफ की सहभागीता रही। थाना प्रभारी साहू ने बताया अर्जुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी गावों में बेहतर पुलिसिंग के शांति व्यवस्था कायम रहे यही ईश्वर से कामना करते प्रभु श्रीराम जी पाठ करते सभी की सुखद मंगल की कामना किया ।
इस कार्यक्रम में एसआई नुरूसुईया, एएसआई डोमन साहू,
आरक्षक बनवाली साहू, तेजराम साहू, भूपत कुमार सहित रामायण मंडली के सदस्य उपस्थित उपस्थित रहे।