थाना प्रभारी के नेतृत्व में अर्जुन्दा-टिकरी में निर्माणाधीन परिसर से हुई चोरी सेंट्रिग प्लेट तालाब में मिली.. चोरी करने वाला भी बहुत जल्द होगा सामने - टीआई कुमार गौरव

थाना प्रभारी के नेतृत्व में अर्जुन्दा-टिकरी में निर्माणाधीन परिसर से हुई चोरी सेंट्रिग प्लेट तालाब में मिली.. चोरी करने वाला भी बहुत जल्द होगा सामने - टीआई कुमार गौरव

अर्जुन्दा-टिकरी में अस्पताल के सामने बन रहे व्यावसायिक परिसर से कुछ दिन ही पहले 35सेंट्रिग प्लेट का चोरी हो गया था। सुबह जब परिसर में काम कर रहे कमिर्यो सुबह कार्यस्थल पर शंका के आधार पर बड़ी वाहन के निशान देख कर प्लेट की गिनती की । जिसके बाद ठेकेदार ने मामले की शिकायत थाना अर्जुन्दा में किया ।

थाना प्रभारी कुमार गौरव के नेतृत्व में टीम तैयार कर विभिन्न पॉइंट के माध्यम से जांच किया गया जिसमें टिकरी स्तिथि तालाब से 28प्लेट को निकाला गया। अब पुलिस स्टॉप चोरी करने व्यक्ति के बीच पहुचने का प्रयास कर रहा है।