अर्जुन्दा नगर प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती... कोरोना की लड़ाई में अब तक बाजारों में कोई उचित व्यवस्था नही... अर्थ और कर्म ऊपर निर्भर है प्रभावित तीन गांवो....

अर्जुन्दा नगर प्रशासन के लिए रोजना भीड़भाड़ सबसे बड़ी चुनौती है । नगर के स्थानीय व्यक्तियों को कोरोना के प्रकोप से हर वक्त सामना करना पड़ रहा है।
अर्जुन्दा से महज टिकरी, भालुकोंहा और मनकी के लोगो का जीवन यापन का साधन पूरी तरह अर्जुन्दा ऊपर निर्भर है। तीनो गांव में थोक के भाव मे संक्रमण फैलने से अर्जुन्दा के साथ अब अन्य गांव जहां संक्रमण का औसत शून्य है वहां भी अब भव्य का मौहाल बनते जा रहा है ।
टिकरी भले ही ग्राम पंचायत हो लेकिन अर्जुन्दा की समानता एक है। कुछ माह ही पहले प्रतिष्ठित व्यवसायी उपचार के दौरान दम तोड़ा था तो दूसरी तरफ बीते कल में कोरोना ने एक महिला की जान ले लिया। टिकरी को कंटेमेन्ट जोन घोषित तो किया गया परन्तु नगर कोरोना की लड़ाई के लिए स्थानीय स्तर कोई अमल नही किया है ।