बालोद जिला हुआ 19अप्रेल तक सम्पूर्ण लॉक... जिले भर में स्थानीय प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर जिले वासियों से घर मे सुरक्षित रहने की अपील...

विश्वव्यापी कोरोना महामारी के संक्रमण के मद्देनजर बालोद जिला में सम्पूर्ण लॉकडाउन आज शाम 6:00 बजे से 19 अप्रेल तक लागू हो गया। प्रशासनिक अमले ने पूरे जिले की जनता से अपील की है कि घर मे रहकर कोविड19 नियमो का पालन करे। जिले के फ्लैग मार्च में कलेक्टर दल्लीराजहरा में शामिल हुए साथ जिले में दिनभर कॉलिंग से नजर बनाये हुए थे।।
नोवल कोेरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जनमेजय महोबे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिले के सभी नगरीय निकायो में स्थानीय प्रशासन ने फ्लैगमार्च किया। नागरिकों को मास्क का उपयोग करने, फिजिकल डिस्टेंसिंग और लॉक डाऊन के नियमो का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित बालोद शहर में उप पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा, एसडीएम आरएस ठाकुर सहित अन्य अधिकारी फ्लैगमार्च में शामिल थे।