उदयपुर घटना को लेकर साहू समाज के युवाओं का गुंडरदेही में कल हल्ला बोल... बीच चौक में फांसी पर लटकायेगें आतंकवाद का पुलता.. सर्व हिन्दू समाज के प्रमुख भी होंगे शामिल

वामन साहू
राजस्थान उदयपुर घटना को लेकर साहू समाज के युवा कल गुंडरदेही नगर में हल्ला बोलेंगे. उदयपुर टेलर दुकान संचालित करने कन्हैया लाल साहू की हत्या राजस्थान के जघन्य हत्या कांड जिसमें विशेष समुदाय के दो खूंखार आतंकियों ने कन्हैया लाल साहू जी की बडे़ बर्बरता से हत्या कर वीडियो को सोसल मीडिया में बड़े निडरता से पोस्ट किया, राज्य सरकार से मांग करते इन दुर्दांत आतंकियों को
जो इस्लामिक संगठन से जुड़े विरोध में और कन्हैया साहू के सम्मान में साहू समाज युवा प्रकोष्ठ और सर्व हिन्दू समाज आक्रोश व्याप्त है आरोपियों को तत्काल फांसी की सजा का मांग करते साहू समाज के युवा रविवार को मैदान में उतरकर आतंकवाद की पुलता को फांसी पर लटकाये ।
साहू समाज युवा प्रकोष्ठ पंकज चौधरी ने बताया कल साहू कन्हैया साहू की निर्मम हत्या पर पूरे देश के हिन्दू समाज मे आक्रोश है रविवार साहू समाज के युवा और सर्व हिन्दू समाज के साथी आंतकवाद का पुलता को फांसी लटकाएँगे। पंकज ने बताया सर्व हिन्दू समाज के सथ साहू समाज के वरिष्ठ जन और युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद साहू, प्रदेश संगठन प्रभारी इंजी. प्रेमकिशन साहू और प्रदेश सहित संभाग के बड़ी संख्या में सामाजिक युवा पदाधिकारी शामिल होंगे ।
समाज के तहसील प्रभारी लिकेश साहू विक्की ने बताया इंसाफ और आरोपियों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से तत्काल फांसी की मांग के साथ श्रद्धांजलि सभा,एवं विरोध रविवार, 3जुलाई को दोपहर - 4बजे धमतरी चौक गुंडरदेही में होगा।