*हर मिनट 3 लाख रुपए का कर्ज ले रही कांग्रेस की सरकार, चावल हड़पा घर हड़पे नारी अस्मिता भी दांव पर*

*हर मिनट 3 लाख रुपए का कर्ज ले रही कांग्रेस की सरकार, चावल हड़पा घर हड़पे नारी अस्मिता भी दांव पर*

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ने 3 वर्ष पूरे कर लिए हैं जिस पर भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारियों ने तंज कसते हुए कहा कि यह गुजरा हुआ 3 वर्ष असफलताओं वाला वर्ष रहा इन 3 वर्षों में छत्तीसगढ़ काफी पीछे चले गई है यहां पर मुख्यमंत्री के लिए षड्यंत्र करते जिम्मेदार लोग नजर आते हैं तो किसानों से रोजगार छिन आ जाता है भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि शर्मनाक मामलों के अलावा कांग्रेस की विफलताओं विश्वासघात ओं की सूची काफी लंबी है।


       जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि किसानों से बड़े बड़े वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने साफ तौर पर सदन में यह कहा है कि प्रदेश में किसानों के मृत्यु से संबंधित कोई भी आंकड़े नहीं है परंतु शर्मनाक बात यह है कि छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्या के आंकड़ों को छुपाया जा रहा है अन्य प्रदेशों में किसान आंदोलन में कथित तौर पर 700 किसानों की मृत्यु के रिकॉर्ड कांग्रेस के पास है परंतु अपने छत्तीसगढ़ में दिवंगत हुए आत्महत्या करने वाले किसानों को किसी तरह का मुआवजा देने के लिए इनके पास विषय नहीं है यहां पर सरकार द्वारा मंडी शुल्क माफ करने का वादा किया गया था लेकिन अब डेढ़ गुना बढ़ा दिया गया है।

वादा था शराब बंदी का अब होम डीलवरी कर रही सरकार

भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री किशोरी साहू ने कहां की एक तरफ मंडी शुल्क माफ करने का वादा करते हुए मंडी शुल्क डेढ़ गुना बढ़ा दिया गया जिससे मंडी में किसानों की फसल ₹200 सस्ता हो गई है दाल और पोहा आदि पर मंडी शुल्क थोपने के कारण किसानों और उद्यमियों की कमर टूट गई है इसी तरह पूर्ण शराबबंदी का वादा किया गया था परंतु अब तो होम डिलीवरी तक शुरू कर दी गई है शहरों में लगातार प्रीमियम शराब की दुकानें खुल रही है छत्तीसगढ़ मानव मानव पदार्थों की तस्करी का अड्डा बन गया है ऐसे विश्वास घातों की श्रृंखला यहां की कांग्रेस सरकार ने स्थापित की है।


       महामंत्री देवेंद्र जायसवाल ने कहा कि यहां पर कानून व्यवस्था भी बदहाल हो चुकी है प्रतिदिन यहां 12 से अधिक बलात्कार के मामले दर्ज हो रहे हैं शांति का टापू कहलाने वाला छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है हत्या लूट डकैती अपहरण सांप्रदायिक दंगों का स्थल इस सरकार ने छत्तीसगढ़ को बना दिया है यहां पर भू माफिया रेत माफिया शराब माफिया कोयला माफिया गंगा माफिया गाना माफिया समेत हर तरह के मामलों का अड्डा है साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 1100000 गरीबों को पक्का मकान देना गया था परंतु सरकार ने 1100000 गरीबों का घर छीन लिया है इस तरह लगभग 5500000 लोगों को बेघर करने का पाठ किया है कांग्रेस सरकार में दुखद बात यह है कि यह सदन में भी झूठ बोलने से पीछे नहीं हटते।
      भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव ने कहा कि यहां पर 20,000 से अधिक महिलाओं का रोजगार छिन आ गया है 1000000 युवाओं का हर साल रोजगार भत्ता देने का वादा किया था उसे भी हड़प लिया गया है और छत्तीसगढ़ 51000 करोड रुपए से अधिक के कर्ज में है जबकि भाजपा के 15 वर्ष में तमाम विकास कार्यों के बावजूद कर जिससे आधा भी नहीं था यहां पर 33 सौ करोड़ के जल जीवन मिशन कार्य भी फिसड्डी है प्रदेश सरकार ने औसतन 1400 करोड़ रुपए हर माह 48 करोड़ रुपए हर दिन हर घंटे 2 करोड रुपए एवम हर मिनट 3 लाख रुपए का कर्ज ले चुकी है यह कुल राजस्व का 106% है जो कि चिंताजनक है।