ब्रेकिंग - लूट की घटना का प्लानिंग किया, प्रार्थी स्वयं निकला गुनाहगार.. बालोद जिले के थानेदार का दरिया दिल - समझाकर भेजा वापस घर

अर्जुन्दा

ब्रेकिंग - लूट की घटना का प्लानिंग किया, प्रार्थी स्वयं निकला गुनाहगार.. बालोद जिले के थानेदार का दरिया दिल - समझाकर भेजा वापस घर

अर्जुन्दा/अजीबो घटना में खुलासा कर थानेदार ने व्यक्ति को समझाकर वापस घर भेजा घटना बालोद जिला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है। परसतरई से झींका मार्ग पर एक व्यक्ति ने जबरदस्त प्लानिंग कर अपने साथ लूटपाट की घटना होने को लेकर शिकायत करने थाना पहुँचा। शिकायत भी दर्ज हुआ शिकायत के थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में थाना स्टॉप जांच में जुटा। 

थानेदार की सूझबूझ से जांच की शुरुआत हुई और घटना में कई पहलुओं पर पूछताछ हुई। गौरव साहू की बेहतर पुलिसिंग ने प्रार्थी को ही गुनाह की अंतिम जांच तक पकड़ में आया। जब वास्विकता सामने आई तो प्रार्थी ने गलती स्वीकार की। 

घटनाक्रम में पुलिस चाहती तो प्रार्थी की गलती पर जेल की दाखिला करवा सकती थी। परंतु एक सहज और बेहतर सकारात्मक पुलिसिंग से गुनाहगार को समझाकर वापस भेजा गया। 

कुमार गौरव साहू, थाना प्रभारी अर्जुन्दा - प्रार्थी से गुनाह की प्लानिंग स्व रचित है. सारे धटना की जांच में परिवारिक मामले से पीड़ित मानसिक तनाव के प्रभावित होकर घटना को अंजाम दिया.. समझाकर वापस घर भेज दिया गया है ।