खेत में रखी किसान के धान की खरही में लगी भीषण आग, फसल जलकर हुई खाक, अर्जुन्दा पुलिस की टीम आग बुझाने में लगी…..
अर्जुन्दा

वामन साहू । अर्जुन्दा तहसील के मटिया(अ) और ओडारसकरी सड़क मार्ग पर इलेवन केबी इंटेशन टॉवर के नजदीक खेत में रखे धान के खरही में आग लग गई. देखते ही देखते सारी धान आग में खाक हो गई है. ग्रामीण और किसान की सूचना पर अर्जुन्दा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू के साथ पुलिस की टीम और जनपद सदस्य अनिल सोनी व छाया जिला पंचायत सदस्य पंकज चौधरी पहुंचे जहां दमकल की गाड़ी मोके पर आग बुझाने में लगी है। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है ।